बीकानेर abhayindia.com बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक विजयदशमी पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। शाम को विभिन्न जगहों पर रावण दहन होगा। इससे पहले मंगलवार सुबह राष्ट्र स्वयंसेवक संघ (RSS) के स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया। एक साथ कदमताल करते हुए संघ के स्वयंसेवकों ने शक्ति, साहस और शौर्य का परिचय देते हुए पथ संचलन किया। इसके बाद शस्त्र पूजा की गई।
प्रथम पथ संचलन व्यास पार्क से दम्माणी चौक, हर्षों की घाटी, मोहता चौक, आसाणियों का चौक, रामपुरिया हवेली, सिटी कोतवाली, जैन पाठशाला, तीन थम्बा, कोचरों का चौक, भैरूरतन स्कूल, रांगड़ी चौक,बड़ा बाजार, आचार्यों का चौक, साले की होली होकर व्यास पार्क तक हुआ।
इसी तरह द्वितीय पथ संचलन मुरलीधर व्यास नगर मुख्य चौराहा टंकी से सुबह 7 बजे रवाना होकर डॉ. राहुल हर्ष के मकान के आगे से जम्भेश्वर मन्दिर, पीपल गट्टा, जीवणनाथजी की बगेची, भाटो का बास, पीयूष टैण्ट, रामदेव पार्क चौराहा, उष्ट्रवाहिनी मन्दिर, ब्रह्मबगेची नत्थूसर बास, एटीएम, भैरु चौक, नत्थूसर बास कुए के सामने से मुख्य मार्ग मुरलीधर तिराहा चूरा गली होकर मुरलीधर व्यास नगर टंकी वाला पार्क पर पहुंची।
तृतीय पथ संचलन लाल बहादुर शास्त्री उद्यान, राईजिंग किड्स स्कूल दाहिनी ओर आर.एस. आर्य फार्म हाऊस, सतगुरु स्टेशनरी के सामने मुख्य मार्ग से मेहन्दीपुर बालाजी कम्प्यूटर से बाई और तनेजा स्टोर से दाहिनी ओर रामपुरा रोड से करणी नमकीन भण्डार से दाहिनी डॉ. घनश्याम सिंह सेंगर के निवास के सामने से सर्वोदय बस्ती रोड, शोभा जनर स्टोरसे दाहिनी तरफ राजीव नगर जय माता साइकिल वर्क्स से बाई ओर कमल जनरल स्टोर से वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कार्यालय से दाहिनी तरफ जय हिन्द पार्क से आजाद पार्क से सामुदायिक भवन सेक्टर 11 चौराहा से होकर लाल बहादुर शास्त्री उद्यान पहुंची। चतुर्थ पथ संचलन विनाबा भावे मैदान रानीबाजार को 7.30 बजे रवाना होकर सांखु हाऊस पानी की टंकी की गली, गायत्री माता मन्दिर गिन्नाणी, खण्डेलवाल मिष्ठान रोड, भुट्टों का चौराहा, तीर्थम्भ, नगर निगम के आगे से होते हुए गोलमाता जी मन्दिर गिन्नाणी होते हुए देव चिल्ड्रन स्कूल से पुन: गायत्री माता मन्दिर होते हुए विनोबा भावे मैदान पहुंची।
इसी तरह पांचवा पथ संचलन रानी बाजार चौपड़ा कटला के पीछे मैदान से सुबह 7.45 बजे से रवाना होकर इण्डस्ट्रीयल एरिया, गौड सभा भवन के आगे से, बांद्रा बास के पास से शर्मा कॉलोनी, धोबी तलाई, जेल रोड, खरनाडा मैदान, लेडी ऐल्गिन स्कूल, कोटगेट, सट्टा बाजार, होटल जोशी, छप्पन भोग के आगे से रानी बाजार सर्किल से चौपड़ा कटला के पीछे मैदान पहुंची। छठा पथ संचलन आदर्श विद्या मन्दिर जयनारायण व्यास कॉलोनी से सुबह 7 बजे रवाना होकर हेमू कालानी सर्किल, ग्रामीण बैंक के पास से घूमते हुए विवेकानन्द स्कूल मूर्ति सर्किल गुरुद्वारा शिवबाड़ी चौराहा नवज्योति कॉलोनी, एसबीआई बैंक वाली गली, कोठारी भवन, ज्ञानोदय टाइपिंग से पुन: आदर्श विद्या मन्दिर व्यास कॉलोनी पहुंची। सातवां पथ संचलन श्रीगोपेश्वर महादेव मन्दिर परिसर में सुबह 7 बजे से रवाना होकर शिव पार्वती मन्दिर चौराहा, संतोषी माता मन्दिर, कुम्हारों की मोड, कुम्हारों की चौड़ी गली, मेघवाल बस्ती, रामदेव मन्दिर, हरिराम जी मन्दिर, पुरानी लाइन, महावीर बाटिका, हरिरामजी का मन्दिर गौशाला चौक नई लाइन-लाल जी भूरा का मकान, महर्षि गौतम मार्ग-रामदेव जी का मन्दिर गौतम चौक- काकड वाले बालाजी- पेट्रोल पम्प-गोपेश्वर मन्दिर पहुंची।
राजस्थान की राजनीति : उपचुनाव पर आरसीए विवाद की छाया, ऐसे जताई जा रही चिंताएं….