Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingउद्योग संघ के अध्यक्ष ने आयुक्‍त उद्योग पाठक को बताई उद्योगों के...

उद्योग संघ के अध्यक्ष ने आयुक्‍त उद्योग पाठक को बताई उद्योगों के समक्ष आ रही इन दिक्‍कतों…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने आयुक्त उद्योग के. के. पाठक से जयपुर में मुलाक़ात कर उद्योगों के समक्ष आ रही समस्याओं एवं इनके निवारण के लिए चर्चा की। अध्यक्ष पचीसिया ने बताया कि नए उद्योगों के प्रति सरकार के सहयोगी नीतियों का हम स्वागत करते हैं, लेकिन पुराने उद्योगों के लिए भी विशेष पैकेज लाये जाने चाहिए ताकि पुराने उद्योग भी प्रतिस्पर्द्धा में टिक सके।

उन्‍होंने दलहन को वायदा बाजार से मुक्त रखने के लिए भी केंद्र सरकार से अनुशंसा करने बाबत आयुक्त को बताया, वहीं खाद्य अनुज्ञापत्रों (फ़ूड लाइसेंस) की वैद्यता अवधि पूर्ण होने के 30 दिवस पूर्व ही अनुज्ञा पत्रों के नवीनीकरण पर ली जाने वाली पेनल्टी के सम्बन्ध में एवं नवीनीकरण तिथि निकलने बाद लाइसेंस नम्बर नहीं बदलने के लिए निर्देश जारी करने का भी अनुरोध किया। साथ ही पूरे राजस्थान में उद्योगों को दिए गए अनुदान बाबत आंतरिक जांच दल द्वारा निकाली गई राशियों को ब्याज मुक्त कर मूल अनुदान जमा लेने के लिए स्कीम जारी करने का सुझाव भी दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular