Thursday, September 19, 2024
Hometrendingमंत्री से पंगा पड़ा महंगा, आखिर महिला आरएएस का हो गया तबादला....!

मंत्री से पंगा पड़ा महंगा, आखिर महिला आरएएस का हो गया तबादला….!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अफसरों में बड़े फेरबदल के बाद राज्य प्रशासनिक सेवा के नौ आरएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इनमें सबसे चर्चित तबादला भरतपुर ग्रामीण की जिला रसद अधिकारी बीना महावर का है। बीना महावर को पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह को जवाब देना भारी पड़ गया है। अब बीना महावर उप निबंधकराजस्व मंडल अजमेर (प्रथमपद पर काम करेंगी।

आपको बता दें कि हाल में भरतपुर में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बीना महावर को कार्यशैली में सुधार करने की नसीहत दी थी। मंत्री ने कहा था कि भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगा सकतीतो अपना तबादला करवा लीजिए। इसके जवाब में आरएएस बीना महावर ने कहा था, ‘करवा दो तबादला अब सरकार ने बीना महावर का तबादला कर दिया है।

बताया जा रहा है कि एपीओ चल रहे दो आरएएस अफसरों को पोस्टिंग दी गई है। मीनाक्षी मीणा को उप निदेशकसैनिक कल्याण बोर्ड जयपुर बनाया गया है, जबकि राकेश कुमार गुप्ता प्रथम को एसडीएमसरवाड़ (अजमेर ) के पद पर लगाया गया है।

हाइवे-15 पर अराजकता के हाल, पूर्व मंत्री भाटी ने प्रशासन को फिर चेताया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular