Monday, December 23, 2024
Hometrendingराजस्थान यूथ क्‍लब के प्रतिभा सम्मान समारोह-2019 के पोस्टर का विमोचन

राजस्थान यूथ क्‍लब के प्रतिभा सम्मान समारोह-2019 के पोस्टर का विमोचन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com राजस्थान यूथ क्‍लब के 14वें जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह-2019 के पोस्टर का विमोचन सोमवार को भीमसेन बाल उधान में किया गया। क्‍लब के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि पोस्‍टर का विमोचन मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवालविशिप्ठ अतिथि शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष यशपाल गहलोत और बीकानेर जिला उधोग संघ के अध्यक्ष डी. पी. पच्‍चीसिया व भाजपा यूवा मार्चा के अध्यक्ष भागीरथ मूंड ने किया।

क्लब के जयदीप सिंह जावा ने बताया इस जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में फार्म भरने कि अन्तिम तिथि 20 जुलाई 2019 है। इसमें कक्षा 10वीं, व 12वीं में इस साल 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। फार्म जमा करने का स्थान राजस्थान यूथ क्लब का कार्यालय छबीली घाटीगोगागेट के अन्दरबीकानेर व अक्ष.कॉम जगदम्बा मार्केटपुराना जूनागढ बस स्टैंड के सामनेबीकानेर है।

पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष सुमित कोचरयूथ के पूर्व अध्यक्ष संजय आचार्यमहिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनिता गौडयूथ कांग्रेस के लोकसभा उपाध्यक्ष तोलाराम सियागदाउ मोहताडॉ. सुभाष बलोदाविशाल बेनीवालशान्ति रामावतरक्षा डोगरा देहात महामंत्री भाजपाजयकिशन गहलोतअभिषेक डेनवालगोरधलाल मीणामांगीलाल कूकणादेवकिशन गहलोतऐडवोकट अरूण पुरोहितसुमित जोषीहंसराज बिश्‍नोईजयदयाल गोदारागोपाल औझाभवानी चौधरीडी. सी. गहलोतवसीम फिरोज अब्बसीआनन्द नायकमो. हुसैनसत्यनारायण कुलडियागोपालराम कूकणाहीरालाल उपाध्यायदेवीलाल शर्माविक्रम चांगरा व अन्य शामिल रहे। 

बीकानेर क्राइम न्‍यूज : लोग उसे पगला समझते थे, लेकिन वो तो निकला ऐसा शातिर…,  पकड़ा गया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular