बीकानेर abhayindia.com राजस्थान यूथ क्लब के 14वें जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह-2019 के पोस्टर का विमोचन सोमवार को भीमसेन बाल उधान में किया गया। क्लब के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि पोस्टर का विमोचन मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल, विशिप्ठ अतिथि शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष यशपाल गहलोत और बीकानेर जिला उधोग संघ के अध्यक्ष डी. पी. पच्चीसिया व भाजपा यूवा मार्चा के अध्यक्ष भागीरथ मूंड ने किया।
क्लब के जयदीप सिंह जावा ने बताया इस जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में फार्म भरने कि अन्तिम तिथि 20 जुलाई 2019 है। इसमें कक्षा 10वीं, व 12वीं में इस साल 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। फार्म जमा करने का स्थान राजस्थान यूथ क्लब का कार्यालय छबीली घाटी, गोगागेट के अन्दर, बीकानेर व अक्ष.कॉम जगदम्बा मार्केट, पुराना जूनागढ बस स्टैंड के सामने, बीकानेर है।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष सुमित कोचर, यूथ के पूर्व अध्यक्ष संजय आचार्य, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनिता गौड, यूथ कांग्रेस के लोकसभा उपाध्यक्ष तोलाराम सियाग, दाउ मोहता, डॉ. सुभाष बलोदा, विशाल बेनीवाल, शान्ति रामावत, रक्षा डोगरा देहात महामंत्री भाजपा, जयकिशन गहलोत, अभिषेक डेनवाल, गोरधलाल मीणा, मांगीलाल कूकणा, देवकिशन गहलोत, ऐडवोकट अरूण पुरोहित, सुमित जोषी, हंसराज बिश्नोई, जयदयाल गोदारा, गोपाल औझा, भवानी चौधरी, डी. सी. गहलोत, वसीम फिरोज अब्बसी, आनन्द नायक, मो. हुसैन, सत्यनारायण कुलडिया, गोपालराम कूकणा, हीरालाल उपाध्याय, देवीलाल शर्मा, विक्रम चांगरा व अन्य शामिल रहे।
बीकानेर क्राइम न्यूज : लोग उसे पगला समझते थे, लेकिन वो तो निकला ऐसा शातिर…, पकड़ा गया