Tuesday, December 24, 2024
Hometrendingबीकानेर क्राइम न्‍यूज : लोग उसे पगला समझते थे, लेकिन वो तो निकला...

बीकानेर क्राइम न्‍यूज : लोग उसे पगला समझते थे, लेकिन वो तो निकला ऐसा शातिर…,  पकड़ा गया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिले में दनादन हो रही चोरी की वारदातों के बीच पुलिस के हाथ एक सफलता लग गई है। गंगाशहर थाना पुलिस ने एक दर्जन से ज्‍यादा वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी सलीम खान को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि सलीम पागलपन की हरकतें करके लोगों को गुमराह कर रहा था। असल में वो रात के अंधेरे में किराये की टैक्‍सी लेकर रवाना होता और घरों में घुसकर चोरी की वारदात कर सामान समेट कर चंपत हो जाता। उसकी संदिग्‍ध गतिविधियों को देखते हुए उस पर निगरानी रखी जाने लगी। तब उसकी असलियत सामने गई।

गंगाशहर थानाप्रभारी सुभाष बिजारणिया के अनुसार पुलिस की पकड़ में आए आरोपी के खिलाफ पूर्व में विभिन्न थानों में सात मामले दर्ज है। कोर्ट के आदेश पर आरोपी पुलिस रिमांड पर है।

ब्राह्मण योनि में आकर यदि हमने संध्याेपासन कर्म नही किया तो मानो….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular