Sunday, April 20, 2025
Hometrendingनीट के बाद अब आरपीएमटी में भी सिंथेसियंस का डंका, यश ने...

नीट के बाद अब आरपीएमटी में भी सिंथेसियंस का डंका, यश ने हासिल की स्‍टेट में पांचवीं रैंक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com नीट के साथ 5 मई को आयोजित राजस्थान प्री-मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शिवबाड़ी सर्किल स्थित सिंथेसिस के सिंथेसियंस यश करनाणी ने आरपीएमटी में सम्पूर्ण राजस्थान में 5वां स्थान हासिल कर संस्थान का नाम रोशन किया है। हनुमानगढ़ के इस होनहार विद्यार्थी ने नीट व एम्स के बाद आरपीएमटी में बीकानेर की सर्वश्रेष्ठ रैंक हासिल की है।

संस्थान के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि सम्पूर्ण राजस्थान में प्रथम 100 रैंक पर संस्थान के 11 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। इसमें अर्शदीप कौर, झुंझनू की प्रतिभा चाहर, नागौर के मुकेश जांदू एवं बरसिंहसर के चेतन जाखड़ शामिल है।

संस्थान के मैनेजमेंट निदेशक मनोज बजाज ने बताया कि संस्थान के 13 विद्यार्थी बारहवीं के साथ शानदार प्रदर्शन किया है। इसमें यश करनाणी, अर्शदीप कौर, नेहा खत्री, वेदांक खत्री, सार्थक बंसल, विधि राखेचा, मुस्कान मीणा, राहुल जूनवाल और रेणु धौलकेलिया आदि ने बारहवीं के साथ प्रमुख रैंक लाने वाले विद्यार्थी हैं।

संस्थान के प्रशासनिक निदेशक जेठमल सुथार के अनुसार आरपीएमटी में लगभग 110 विद्यार्थियों का चयन हुआ है, जो अपने आप में सर्वश्रेष्ठ परिणाम है। उन्‍होंने संस्थान के सभी सदस्यों ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को धन्यवाद दिया।

रोटरी क्लब ने राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिये मांगे आवेदन

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular