








बीकानेर abhayindia.com शहर के पूगल फांटा बस स्टेण्ड पर हल्ला बोल चुके चोर पिछले पांच रातों से दुकानों के ताले तोड़कर नगदी उड़ा रहे है। बीती रात भी अज्ञात चोर कई दुकानों और खोखों के ताले तोड़ कर नगद उड़ा ले गये। मजे कि बात तो यह है कि पूगल फांटे पर लगातार हो रही चोरी की इन वारदातों को लेकर नयाशहर पुलिस के पास पुख्ता जानकारी होने के बावजूद थाना पुलिस सब खैरियत का राग अलाप कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रही है।
पूगल फांटे के दुकानदारों ने बताया कि बीते शनिवार की रात से शुरू हुआ चोरी की वारदातें अभी भी थमी नहीं है। रात गहराते ही चोर दुकानों और खोखों के ताले तोड़कर नगदी उड़ा रहे है। बीती रात अज्ञात चोर पूगल फांटा बस स्टेण्ड पर लगे कई खोखों और दुकानों के ताले तोड़ कर गल्लों से नगदी उड़ा ले गये। गुरूवार सुबह जब दुकानदार और खोखों के संचालक मौके पर पहुंचे तो उन्हे दुकानों-खोखों के ताले टूटे मिले। चोर इन दुकानों और खोखों के गल्लों में जो नगदी मिली समेट ले गये। इसकी सूचना मिलने के बाद नयाशहर थाने के सब इंस्पेक्टर हवासिंह मौके पर पहुंचे और मुआयना कर चले गये।
इससे पहले अज्ञात चोरों ने शनिवार की रात करीब पांच दुकानों समेत रोडवेज बुकिंग कैबिन के ताले तोड़ कर सेंधमारी, दुकानों के गल्लों से नगदी और कीमती माल समेट ले गये। अगले दिन इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे नयाशहर थाना के सब इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह ने मुआयना कर दुकानदारों के बयान दर्ज किये। दुकानदारों ने बताया कि रात्रि गश्त व्यवस्था नहीं होने के कारण चोर पूगल फांटा बस स्टेण्ड की दुकानों और खोखों में लगातार सैंधमारी कर रहे है।
इधर, नयाशहर थाना पुलिस का कहना है कि पूगल फांटे पर चोरी की कोई सूचना ही नहीं मिली है। जबकि पीडि़त दुकानदारों का कहना है कि हम पुलिस को कई दफा चोरी की वारदातों से अवगत करवा चुके है। पुलिस हमारी सुनवाई ही नहीं कर रही। दुकानदारों को आशंका है कि चोरों का कोई गिरोह सक्रिय है जो दिन के समय रैकी करके रात को सेंधमारी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। चोरों के इस गिरोह के कारण दुकानदारों को रात भर अपनी दुकानों और खोखों की चिंता सताती है।
सिंथेसिस ने एम्स-2019 में भी रचा इतिहास, बीते वर्ष की तुलना में अबकी बार मिली दोहरी सफलता
एक्शन में आए आयकर विभाग की छापेमारी से बीकानेर में मचा हड़कंप





