Thursday, January 16, 2025
Hometrendingजयपुर से आई फ्लाईंग टीम, बीकानेर में इनकी खुल गई पोल....

जयपुर से आई फ्लाईंग टीम, बीकानेर में इनकी खुल गई पोल….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com राजकीय दफ्तरों का औचक्‍क निरीक्षण के लिये सोमवार को बीकानेर पहुंची प्रशासनिक सुधार विभाग की फ्लाइंग टीम की खबर से जिले के राजकीय दफ्तरों में हड़कंप सा मच गयाहालांकि राजकीय अफसरों और कर्मचारियों को इस टीम के पहुंचने की खबर अलसुबह ही मिल गई थीइसलिये टीम की दस्तक का कोई खास असर नहीं दिखा।

बताया जाता है कि दफ्तरों में औचक्‍क निरीक्षण की खबर पहले ही मिल जाने से ज्यादातर अधिकारी और कर्मचारी सोमवार को सुबह नो बजने से पहले ही ऑफिसों में पहुंचने शुरू हो गये। बताया जाता है कि फ्लाईंग टीम ने सबसे पहले जिले के माध्यमिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में निरीक्षण करने पहुंची, जहां जिला शिक्षा अधिकारी समेत उनके अधीनस्थ अधिकारी और अनेक कर्मचारी अनुपस्थित मिले। कार्यालय में  जिला अधिकारी की कुर्सी खाली पड़ी और ऊपर पंखा चल रहा थादूसरी ओर शैक्षिक अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी के ऑफिस के ताला लगा हुआ मिला। यहां से फ्लाइंग टीम के अधिकारियों ने उपस्थिति रजिस्ट्रर व फाईलें जब्त कर अपने साथ ले गए।

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह कार्यालय खुलने के साथ ही थोड़ी देर में टीम शिक्षा विभाग व कलक्ट्रेट कार्यालय पहुंच गई। बताया जाता है कि तहसील कार्यालय में निरीक्षण के दौरान भी तहसीलदार कविता गौदारा समेत अनेक कर्मचारी गैर मौजूद मिलेइस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि तहसीलदार कार्यालय में लेट लतीफी का रवैया लंबे अर्से से कायम हैयहां तहसीलदार भी 12 बजे बाद आती है और कोई भी कर्मचारी दस बजे से पहले नहीं पहुंचता।

बताया जा रहा है कि विभाग की टीम जब इन कार्यालयों में पहुंची तो कई अधिकारी तथा कर्मचारी ड्यूटी में नहीं पहुंचे थे। वे जब तक पहुंचते तब तक टीम ने रजिस्टर अपने कब्जे में ले लिए। कई कर्मचारियों ने टीम के सामने ही अपनी उपस्थिति लगाने की कोशिश की, लेकिन वे ऐसा कर नहीं पाए। कई अधिकारी भी इस कार्रवाई के बाद कार्यालय पहुंचे जब तक टीम वहां से जा चुकी थी। उन्हें इसकी जानकारी टीम के जाने के बाद मिली। बताया जाता है कि कलक्टर में एक कर्मचारी तो फ्लाईग टीम के अधिकारियों से उलझ गया इससे माहौल गरमा देखकर दूसरे कर्मचारी ने बीच बचाव किया।

…इसलिए एकबारगी टल गया खतरा, सादुलगंज में अब ऐसा है माहौल…

राजस्‍थान : …तो ऐसे निराशा से उबरेंगे कार्यकर्त्‍ता! 10 हजार नियुक्तियां होंगी, प्रत्‍येक जिले में 300….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular