Thursday, January 16, 2025
Hometrendingमुखिया को लेनी चाहिए हार की जिम्मेदारी, प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्‍यवस्‍था :...

मुखिया को लेनी चाहिए हार की जिम्मेदारी, प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्‍यवस्‍था : मेघवाल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com संसदीय व भारी उद्योग राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को हार की जिम्मेदारी तय नहीं हो रही हैइस बीच कानून व्यवस्था की स्थिति भी बिगड़ रही है, जो चिंता का विषय है। सरकार के मुखिया को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए राजस्थान सरकार को गिराने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि abhay india newsभाजपा लोकतांत्रिक मूल्यों पर विश्वास रखती है। मेघवाल ने बीकानेर संभाग पुलिस के आला अधिकारी पर लगे आरोपों के मामले में कहा कि इस मामले में सरकार को संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि चूरू के जिला प्रमुख के मुद्दे पर भी यही बात दोहराते हुए कहा कि सरकार को संज्ञान लेना चाहिए।

मोदी की अगुवाई में लगातार दूसरी पर केन्द्र में सत्तासीन हुए राजग सरकार के मंत्री मंडल में शामिल होने के बाद शनिवार को पहली बार बीकानेर आये केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि पीएम मोदी की मजबूती से देश मजबूत हुआ है पीएम मोदी ने सबका साथसबका विकास और सबका विश्वास को जो संकल्प लिया हैहम उस पर खरे उतरेंगे। अपने मंत्रालयों से जुड़े कार्यों को लेकर पूछे गये सवाल पर उन्होने कहा कि मेरे मंत्रालय से जुड़े कार्यों में एक महीने में असर नजर आने लगेगा। उन्होंने कहा कि विकास की रफ्तार को बरकरार रखने के साथ रोजगार सृजन का कार्य हमारी प्राथमिकता में है। सरकार ने सौ दिन की कार्ययोजना तैयार की है, जिसमें रोजगार व विकास को फोकस करते हुए फेम इंडिया पर काम किया जाएगा।

अपने मंत्रालय में भी बताई रोजगार की संभावनाएं बताते हुए उन्होंने कहा कि जिले का रोड मैप तैयार किया जा चुका है। उसके अनुरूप जिले के विकास और रोजगार के लिये एक कमेटी बनी है वो अपना काम करेगी। मेघवाल ने कहा कि मेरे पास जो मंत्रालय हैउसमें रोजगार की अपार संभावनाएं है। जिसको देखते हुए काम किया जाएगा। इंडस्ट्री और पब्लिक एंटरप्राइजेज में भी एम्प्लॉयमेंट जनरेशन की बेहद सम्भावनाएं हैं उस पर काम करेंगे। राजस्थान में रेप की बढ़ती घटनाओं को लेकर मेघवाल ने राज्य सरकार पर निशाना साधा कहा कि ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण है।

जयपुर में होगी चुनावी दौर के हालातों पर चर्चा

संसदीय व भारी उद्योग राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि चुनाव के दौरान जो भी स्थितियां बनीजिन लोगों ने चुनाव में असहयोग या विरोध कियाउन पर विचार के लिए भाजपा की 14 जून को जयपुर में बैठक होगीउसी में समीक्षा और निर्णय होंगे। चुनाव के दौरान अर्जुन मेघवाल का विरोध करनेबीकानेर छोड़ कर दूसरे लोकसभा क्षेत्र में चले जाने और भीतरघात करने वालों की रिपोर्ट से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि हालांकि यह संगठन से जुड़ा मुद्दा है और शहर भाजपा अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य जानकारी दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि 14 की बैठक में संगठन में क्या काम हुआकैसे संगठन को आगे ले जाना है जैसे सारे विषयों पर बात होगी।

मंत्री बनने के बाद बीकानेर आए मेघवाल का गर्मजोशी से स्‍वागत

राजनीतिक नियुक्तियां का सिलसिला शुरू, संजय आचार्य बने जिला संयोजक, गांधी जयंती पर….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular