Thursday, January 16, 2025
Hometrendingपुलिस विभाग में भ्रष्ट तंत्र का बोलबाला! एसीबी को है इन 8 फरार...

पुलिस विभाग में भ्रष्ट तंत्र का बोलबाला! एसीबी को है इन 8 फरार पुलिसकर्मियों की तलाश…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com प्रदेश के पुलिस विभाग में भ्रष्ट तंत्र का बोलबाला है। इसके चलते घूस के एक मामले में एक आरपीएस सहित आठ पुलिसकर्मी अभी तक पकड़ में नहीं आ सके है। यह मामला मनोहरपुर थाने के प्रभारी रामसिंह यादवहैडकांस्टेबल रोहिताश्व व स्पेशल टीम में तैनात कांस्टेबल गुरुवार रात से फरार होने का है। बजरी ट्रक के चालक से 25 हजार की घूस लेने के मामले में पकड़े गए होमगार्ड की गिरफ्तारी के बाद से ये लापता हैं।

इससे करीब 3 माह पहले 13 फरवरी को झोटवाड़ा थाना प्रभारी के रीडर बत्तू खां के 1 लाख रुपए लेते पकड़े जाने के बाद झोटवाड़ा सर्किल के एसीपी आस मोहम्मदथाना प्रभारी प्रदीप चारण व एसआई रामलाल लापता हैं। घूस के ही मामले में आठ मार्च से सीबीआई जयपुर में तैनात इंस्पेक्टर प्रकाश चंद और 16 मई से टोंक के पीपलू थाना प्रभारी विजेन्द्र सिंह गिल भी फरार हैं।

इधरएसीबी एडीजी सौरभ श्रीवास्तव का कहना है कि जो पुलिसकर्मी एसीबी के वांछित हैंउनकी तलाश के लिए जरूरी कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए उनके संभावित ठिकानों पर तलाशी के अलावा जो भी प्रयास करने चाहिएंवह एसीबी कर रही है।

राजस्‍थान की राजनीति : 6 महीने में कांग्रेस के ये 4 नेता हार गए 2 बड़े चुनाव…

बीकानेर : खुली जेल से भागने की खुली छूट! एक और बंदी फरार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular