Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingपान-गुटखे खाने वालों पर अब ऐसे भारी पड़ेगा कलक्‍टर का यह आदेश....

पान-गुटखे खाने वालों पर अब ऐसे भारी पड़ेगा कलक्‍टर का यह आदेश….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com शहर में पान-गुटखे खाने के ऐसे शौकीन जो आम रास्‍ते पर ही पीक थूक देते है, उनके लिए कलक्‍टर कुमारपाल गौतम का एक आदेश अब भारी पड़ेगा।

कलक्टर गौतम ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर पान की पीक थूकना अब आम आदमी को महंगा पड़ेगा। ऐसा करते पाए जाने वाले व्यक्ति पर 200 का जुर्माना लगेगा। उन्होंने बताया कि पान की पीक सहित अन्य गंदगी न फैले, इसके लिए अधिकारी मुख्य मार्गों पर तो निगरानी रखेंगे ही, साथ ही अभय कमांड से भी इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।

अभय कमांड पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से फोटो प्राप्त होने के आधार पर व्यक्ति को चिन्हित कर नियमानुसार जुर्माना वसूला जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारी विभिन्न क्षेत्रों में घूमकर यह भी सुनिश्चित करें कि पशुपालक पशुओं का अपशिष्ट सड़कों पर नहीं फैंके। अगर पशुपालक द्वारा ऐसा किया जाता है, तो पशुपालक को एक बार में 5 हजार रूपये का जुर्माना भरना होगा।

सरकारी भवन पर पोस्टर चिपकाया तो 2 हजार रूपये जुर्माना

गौतम ने बताया कि सरकारी भवनों, चौराहों एवं शहर की चारदीवारी व उनके गेटों पर निजी वाणिज्यिक प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर चिपकाने, स्लोगन लिखकर सरकारी दीवारों, ऐतिहासिक भवनों की सुंदरता को खराब करने व बैनर लगाने वाले संस्थान के मालिकों अथवा यह कृत्य करते हुए पाए गए व्यक्ति के विरुद्ध प्रत्येक कृत्य पर 2 हजार रूपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति अथवा कार्यकारी एजेंसी द्वारा बिना सक्षम स्वीकृति के रोड कट किया गया तो 5 हजार रूपये प्रतिफीट के हिसाब से जुर्माना वसूल किया जाएगा, साथ ही अगर मकान के गंदे पानी की निकासी आम रास्ते पर होते हुए पाया गया तो मकान मालिक पर 5 हजार रूपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

भाजपा नेता के बयान से कांग्रेस में आया भूचाल, विधायकों की नाखुशी….

Bikaner news politics crime university education

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular