बीकानेर abhayindia.com भीषण गर्मी के दौर में बिजली संबंधी फाल्ट आने से परेशान उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बीकेईसीएल ने दो अतिरिक्त नंबर जारी किए हैं।
कंपनी के सीओओ शांतनु भट्टाचार्य ने बताया कि जयपुर स्थित कॉल सेंटर पर उपभोक्ता अब 1800-102-1912 और 1800-200-1912 के अलावा 0141-3818000 और 0141-4731100 पर बिजली संबंधी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
दसवीं परीक्षा के परिणामों को लेकर चल रही ये तैयारी, कभी भी….