Saturday, December 21, 2024
Hometrendingसचिन पायलट को खतरा, ...इसलिए मिली जेड श्रेणी की सुरक्षा

सचिन पायलट को खतरा, …इसलिए मिली जेड श्रेणी की सुरक्षा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com राजस्‍थान के उप मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ सचिन पायलट को लोकसभा चुनाव के दौरान खतरा है। असामाजिक तत्‍व किसी भी वक्‍त उन्‍हें नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसे देखते हुए गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय के इंटेलिजेंस की सिफारिश पर पायलट को जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है।

आपको बता दें कि पायलट को पहले से ही वाई प्लस सुरक्षा मिली हुई थी। अब मिली जेड श्रेणी सुरक्षा के तहत पायलट की सुरक्षा में तीन जवानों की संख्या और बढ़ा दी गई है। संभावित खतरे के मद्देनजर सरकार ने पायलट को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। इंटेलिजेंस एजेंसी को इनपुट मिला था कि भीड़-भाड़ में पायलट को कोई भी असामाजिक तत्व नुकसान पहुंचा सकता है।

इस इनपुट के बाद गृह विभाग ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पायलट को जेड श्रेणी की सुरक्षा देने की सिफारिश की थी, जिसका उन्होंने अनुमोदन कर दिया। आपकी जानकारी में रहे कि राज्य सरकार ने इससे पहले संभावित खतरे के मद्देनजर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, विधायक राजकुमार शर्मा और बाबूलाल नागर को भी सुरक्षा प्रदान की है।

मोदी के आने से पहले इसलिए किया गया‍ भूमि पूजन, देखें वीडियो….

किल्‍लत की जिल्‍लत कुछ दिन और : आधी रात 243 आरडी पहुंचा पानी, बीकानेर पहुंचने के बाद…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular