बीकानेर abhayindia.com मुरलीधर व्यास नगर के पास गेमनापीर रोड पर (ग्राम पंचायत चांडासर) पर स्थित प्राचीन हनुमानजी मंदिर क्षेत्र में एक वर्ग विशेष के लोगों द्वारा अतिक्रमण करने की कोशिश करने के मामले में तनाव की स्थिति बन रही है। इस मंदिर का जीर्णोद्धार ग्राम पंचायत चांडासर के सरपंच व अन्य हनुमान भक्तों के सहयोग से करवाया गया है। हनुमान मंदिर में नियमित पूजा अर्चना हो रही है तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में नियमित दर्शन कर रहे है।
मंदिर से जुडे दर्शनार्थियों का कहना है कि कुछ साल पहले भी वर्ग विशेष के लोगों ने हनुमान भक्तों को मंदिर आने से रोकने के प्रयास किए गए थे, जिससे एकबारगी साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की स्थिति पैदा हो गई। बाद में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण कर आर.ए.सी. को तैनात कर माहौल को शात करवाया। पुलिस के माध्यम से वीडियों रिकार्डिंग भी करवाई गई।
दर्शनार्थियों का कहना है कि यह मंदिर गोचर भूमि पर पुलिस थाना नाल में निर्मित है। मंदिर लगभग तीन सौ साल पुराना है। यह मंदिर मुरलीधर व्यास नगर के नजदीक होने तथा चुनाव में पुलिस व प्रशासन के व्यस्त होने के कारण कुछ भू-माफिया फर्जी नक्शा व अन्य कागजात कर वर्तमान में हनुमान मंदिर के चारों और तारबंदी के लिए पिल्लर खड़े कर रहे है। व्यक्तिगत रूप से प्रेम से उनको समझाने के लिए बातचीत की लेकिन वे लोग उग्र तरीके से झगड़ा करने पर आतुर हो गए । प्रशासन ने शीघ्र ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। हनुमान मंदिर बचाओं संघर्ष समिति के संयोजक ओम आचार्य ने इस मामले को लेकर सभी उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
कलक्टर कुमार इसलिए रात को अचानक पहुंचे पाटे पर, देखा यह खेल, और….
सनी देओल को इसलिए बीकानेर लाने के लिए जी-जान से जुटे भाजपाई, क्योंकि…