Friday, January 17, 2025
Hometrendingपहले चुनाव लड़ा, पर हार गया, फिर फर्जी पुलिस अफसर बना, अब...

पहले चुनाव लड़ा, पर हार गया, फिर फर्जी पुलिस अफसर बना, अब पकड़ा गया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। उसने पहले तो विधानसभा चुनाव-2018 लड़ा, लेकिन हार गया। इसके बाद वो फर्जी पुलिस अफसर बन कर चौथ वसूली करने लगा। अब यह शख्स पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। डीसीपी (साउथ) योगेश दाधीच ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बनवारी लाल बैरवा (29) गांव कासेल, जिला जयपुर का रहने वाला है। ये फर्जी पुलिस ऑफिसर बनकर अवैध बजरी की सप्लाई करने वाले ट्रेक्टर ट्रॉली चालकों को धमकाकर चौथवसूली कर रहा था।

डीसीपी दाधीच के अनुसार पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बनवारी ने चांदपोल स्थित पुलिस लाइन के सामने एक दुकान से पुलिस की वर्दी खरीदी और उसे पहन कर वो रोजाना सुबह अपने गांव कचनारिया से 4 बजे बाइक लेकर रवाना होता और सांगानेर रेलवे स्टेशन के सामने टूटी पुलिया के अंदर की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर बाइक लगाकर खड़ा हो जाता और यहां से गुजरने वाले अवैध बजरी से भरे ट्रेक्टर के चालक से रुपए वसूल करता। इसके बाद वह गांव लौट जाता। उसका यह खेल बीते कई महीनों से चल रहा था।

पुलिस ने आरोपी बनवारी से वर्दी, बाइक व अवैध वसूली की रकम बरामद कर जब्त कर ली है। पूछताछ में सामने आया कि बनवारी विधानसभा चुनाव 2018 में निवाई पीपलू विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ चुका है।

बीकानेर बॉर्डर : …इसलिए अलर्ट हो गई हैं सुरक्षा एजेंसियां

अंगद’ के पांव की तरह जमे अफसर हटेंगे, आयोग के इस निर्देश पर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular