Thursday, January 16, 2025
Hometrending...तो अफसर करेंगे मौज, और बीट कांस्टेबल पर गिरेगी गाज!

…तो अफसर करेंगे मौज, और बीट कांस्टेबल पर गिरेगी गाज!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

मुकेश पूनिया/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। थाना इलाके में अब कोई अवैध काम होता मिला तो सीधे बीट कांस्टेबल पर गाज गिरेगी। पुलिस मुख्यालय ने अवैध धंधों और अपराध पर काबू पाने के लिए बीट कांस्टेबल स्तर तक सीधे तौर पर जिम्मेदारी तय की है। मुख्यालय से मिले फरमान के बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने जिले के पुलिस थानों को अलर्ट करते हुए मुयालय के आदेशों से अवगत करा दिया गया है।

जानकारी में रहे कि बीकानेर कई इलाकों में जिप्सम बजरी का अवैध खनन, जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री, तस्करी व नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। ऐसे अवैध धंधों और अपराधों की रोकथाम के लिए अब पुलिस सख्ती से पेश आएगी। यदि किसी इलाके में इस तरह के अवैध काम हो रहे तो इसकी गुप्त रूप से जानकारी जुटाई जाएगी। इसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से पुलिस की विशेष टीम भेजकर वहां कार्रवाई कराई जाएगी। साथ ही इस अवैध कामों के लिए संबंधित बीट कांस्टेबल को दोषी मानते हुए उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बीट प्रणाली से इलाके में निगरानी

अपराध की रोकथाम और संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी के लिए पुलिस में बीट प्रणाली लागू है। सभी थाना स्तर पर इलाकों को बीट के रूप में विभाजित कर रखा है। उनमें एक-एक कांस्टेबल को बीट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जो अपने इलाके में घूमकर और लोगों से संपर्क कर बीट की हर गतिविधि पर नजर रखता है। कई बीट कांस्टेबल इस काम को गंभीरता से नहीं कर रहे हैं। जिसके कारण अवैध धंधों और अपराधों पर लगाम नहीं लग पा रही है।

मंथली के खेल में नहीं कर रहे कार्रवाई

पुलिस ने बीट प्रणाली लागू कर पुलिसकर्मियों को अलग-अलग इलाकों की जिम्मेदारी तो सौंपी हुई है, लेकिन कुछ पुलिसकर्मी अपने बीट क्षेत्र में अवैध खनन, जुआ-सट्टा, अवैध शराब की बिक्री और नशे का कारोबार खुलेआम करा रहे हैं। इसकी एवज में अवैध कारोबारियों से मंथली वसूल रहे हैं।

ईसीबी में लगे 73 असिस्टेंट प्रोफेसर्स के खिलाफ जांच के आदेश

जैसलमेर में हादसा, बीकानेर के व्यक्ति की मृत्यु, चार जने जख्मी

गुर्जर आंदोलन के चलते यह प्रतियोगी परीक्षा स्थगित, कर्नल बैंसला ने दो टूक कहा….

Bikaner news politics crime university education

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular