Thursday, January 16, 2025
Hometrendingदो मकानों में सेंध मार कर चोर जश्न मना गए, ...तो पुलिस...

दो मकानों में सेंध मार कर चोर जश्न मना गए, …तो पुलिस कहां थी?

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। नए साल के जश्न की रात शहर में पुलिस के पुख्ता बंदोबस्तों के बावजूद अज्ञात चोर शहरी परकोटे के भीतर डागा पिरोल के अंदर दो मकानों में सेंधमारी कर लाखों के जेवरात और कीमती सामान समेट ले गये। जानकारी के अनुसार बंद पड़े मकानों के ताले तोड़कर घुसे चोरों ने कुछ ही घंटे के अंतराल में वारदात को अंजाम दिया और लाखों का माल समेट कर फरार हो गये। कोलकाता के व्यवसायी शांतिलाल डागा और विजय कुमार डागा के मकान में देर रात हुई चोरी की इस वारदात की सूचना मिलने के बाद मंगलवार सुबह जांच पड़ताल के लिये पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों के साक्ष्य सुराग जुटाये।

पुलिस के अनुसार व्यवसायी शांतिलाल का मकान पिछले कई महीनों से बंद पड़ा था, जबकि विजय कुमार डागा कुछ दिन पहले ही मकान बंद कर परिवार के साथ किसी समारोह में शाामिल होने जयपुर गये हुए थे। पुलिस ने बताया कि नये साल का मौका होने के कारण डागा पिरोल क्षेत्र में रात को डेढ़-दो बजे तक लोग जाग रहे थे। रात ज्यादा गहराने के बाद चोरों ने दोनों मकानों के ताले तोड़कर सैंधमारी की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जाता है कि दोनों मकानों के ताले तोड़कर अंदर घुसे चोर कमरों में रखी अलमारियों और संदूकें खंगाल कर कीमती सामान समेट ले गये। वारदात में चोर कितना माल उड़ा ले गये है, इसका पता मकान मालिकों के बीकानेर पहुंचने पर पता चल पायेगा।

बताया जाता है कि चोरी की इस वारदात की सूचना भी पुलिस को स्थानीय लोगों के जरिये मिली थी। पुलिस को अंाशका है चोरों ने पहले रैकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया है। शहर के व्यस्ततम क्षेत्र में हुई चोरी की इस वारदात से पुलिस के सुरक्षा बंदोबश्तों पर सवाल उठ रहे है। स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर में पुलिस की प्रभावी गश्त व्यवस्था नहीं होने से चोरी की वारदातें बढ़ रही है।

शहरभर में तैनात था पुलिस जाब्ता

जानकारी में रहे कि नये साल के जश्र को देखते हुए कानून व्यवस्था शहर में सोमवार की रात भारी पुलिस बंदोबश्त किया गया था। शहर पुलिस उपाधीक्षक समेत थानाप्रभारी भी गश्त पर थे और प्रमुख स्थलों पर पांच से ज्यादा पुलिसकर्मी और होमगार्ड के जवान तैनात कियेे गये थे। इसके बावजूद शहर के व्यस्ततम डागा पिरोल क्षेत्र में चोरी की बड़ी वारदात पुलिस बंदोबश्तों पर सवालिया निशान लगा रही है।

लगातार हो रही चोरी की वारदातें

सर्दी बढऩे के साथ शहर में लगातार हो रही चोरी की वारदातों के बावजूद पुलिस अभी तक एक भी वारदात का खुलासा कर चोरो को नहीं दबोच पाई है। पिछले सप्ताह जस्सूसर गेट के बाहर भी चोरों ने ताले तोड़कर प्रतिष्ठित व्यवसासियों के दो बंद मकानों में सैंधमारी की वारदात को अंजाम दिया था। इससे पहले जेएनवीसी थाना क्षेत्र के सागर गांव में मूलचंद कुमावत के घर में चोरों ने 17 दिसंबर की रात को वारदात को अंजाम दिया। वह परिवार सहित पारिवारिक कार्यक्रम में गए थे। दो घंटे बाद वापस लौटे तो चोर अपनी वारदात को अंजात देकर जा चुके थे। इसी तरह गत दो दिसम्बर को जेएनवीसी थाना क्षेत्र के ही विष्णु नगर निवासी सुधीर भारद्वाज के मकान में चोरों ने वारदात की। चोर करीब 10-12 लाख रुपए के जेवरात व 53 हजार रुपए की नकदी ले गए। इन मामलों में पुलिस अभी तक चोरों को पकड़ नहीं पाई है।

Appeal to Mahapanchayat when denied Ministry, will depart for Delhi now…

राजस्थान : रामगढ़ विधानसभा सीट के लिए चुनाव की तिथि घोषित

मंत्री नहीं बनाने पर करेंगे विरोध, 6 को बैठक होगी, 20 को बनेगी आंदोलन की रणनीति

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular