Friday, January 17, 2025
Hometrendingलूनकरणसर में गोदारा ने जोशीले अंदाज में ठोकी ताल....

लूनकरणसर में गोदारा ने जोशीले अंदाज में ठोकी ताल….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लूनकरणसर (अभय इंडिया न्यूज) लूनकरणसर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुमित गोदारा ने सोमवार को जोशीले अंदाज में नामांकन दाखिल कर चुनावी समर में ताल ठोक दी है। युवाओं की अच्छीखासी भीड़ के साथ नामांकन दाखिल करने के बाद हुई सभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि गोदारा को सभी कार्यकर्ता मिलकर विजयश्री दिलाने का काम करें। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तारीफ करते हुए कहा इनके शासनकाल में राजस्थान में नहीं बल्कि पूरे भारत में चहुंमुखी विकास हुआ है।

 

भाजपा प्रत्याशी गोदारा ने अपने संबोधन में कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी साधारण से साधारण कार्यकर्ता को पहचानती है, जो मन से कार्य करता है उसको पार्टी मौका देती है। इसका उदाहरण में हूं। पिछला चुनाव हम कम अंतर से हार जरूर गए, लेकिन क्षेत्र में गांवढाणी पहुंचकर समस्याओं को चिन्हित कर विकास के अनगिनत कार्य करवाए और पार्टी ने फिर मुझे भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी घोषित कर आपके बीच में भेजा है। यह टिकट मेरी नहीं बल्कि आप सभी कार्यकर्ताओं की है। सभा को देहात जिला अध्यश सहीराम दुसाद ने भी सम्बोधित किया। बसपा नेता मगन लाल सारस्वत ने बसपा छोड़ अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

सभा में बिहार छपरा विधायक सी एन  गुप्ता, हजारी महाराज, पूर्व विधायक  मनी राम सियाग, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भागीरथ मूंड, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष भँवर जांगीड, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष धूड़ाराम डेलू, हेमेरा सरपंच तोलारामजिला महामंत्री गोवर्धन भादू, हाजी अब्दुल सत्तार, वरिष्ठ भाजपा नेता जगमाल सिंह बिका, महाजन सरपंच प्रतिनिधि सद्दाम हुसैन, कोर कमेटी सदस्य  सावंत राम  पंचार, युवा नेता छोटू राम नाई, जिला उपाध्यक्ष हनुमान जैन, चुनाराम कालेरा, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि प्रेम महाराज, वरिष्ठ भाजपा नेता चतरा राम, क्रय विक्रय सहकारी समिति चेयरमैन रामदेव मूंड, मंडल अध्यक्ष राजेश सियाग, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष जयनारायण पंचायत समिति सदस्य मोहनलाल कस्वा, भाजपा नेता श्रीकृष्ण सारस्वत, ईश्वर भादू आदि ने गोदारा का स्वागत किया। मंच संचालन मालदास स्वामी ने किया।

गहलोत ने दो सीटों से ठोकी ताल, बोले- साला-बहनोई भगाओ, बीकानेर बचाओ…, देखें वीडियो

बीकानेर में हाई वोल्टेज पॉलिटिकल ड्रामे की भयावह तस्वीरें, देखें वीडियो

बीकानेर : चुनाव संबंधी शिकायत हो तो यहां करें डायल…बैठे हैं ऑब्जर्वर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular