WordPress database error: [Table 'avyd43406654370.wp6w_rank_math_redirections_cache' doesn't exist]
SELECT * FROM wp6w_rank_math_redirections_cache WHERE ( object_id = 14588 and object_type = 'post' ) OR BINARY from_url = 'launch-of-college-in-kolayat' ORDER BY object_id DESC

WordPress database error: [Table 'avyd43406654370.wp6w_rank_math_redirections' doesn't exist]
SELECT * FROM wp6w_rank_math_redirections WHERE status = 'active' AND ( sources like '%a:2:{s:7:\"pattern\";s:28:\"launch-of-college-in-kolayat\";s:10:\"comparison\";s:5:\"exact\";}%' or sources like '%launch%' or sources like '%of%' or sources like '%college%' or sources like '%in%' or sources like '%kolayat%' ) ORDER BY updated DESC

WordPress database error: [Table 'avyd43406654370.wp6w_rank_math_redirections' doesn't exist]
SELECT * FROM wp6w_rank_math_redirections WHERE status = 'active' ORDER BY updated DESC

आनन-फानन में हुआ कोलायत में कॉलेज का शुभारंभ Launch of College in Kolayat
Thursday, May 2, 2024
Homeबीकानेरआनन-फानन में हुआ कोलायत में कॉलेज का शुभारंभ

आनन-फानन में हुआ कोलायत में कॉलेज का शुभारंभ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

कोलायत/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। चुनाव आचार संहिता लगने से पहले आनन-फानन में शनिवार को कोलायत में सरकारी कॉलेज का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। गौरतलब है कि पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने कोलायत में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के आगमन पर मंच से ही इस संबंध में आग्रह किया था। राजे ने मन से ही भाटी व कॉलेज की जनता को भरोसा दिलाया था कि वे जयपुर पहुंचकर इस मांग को हकीकत में बदल देगी।

कद्दावर नेता भाटी की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने सरकारी महाविद्यालय की स्वीकृति जारी कर दी थी। इसके एक माह में ही आज मगरा शिक्षण संस्थान में राजकीय महाविधालय का उद्घाटन लालेश्वर महादेव मंदिर के अधिष्ठाता सोमगिरी महाराज, युवा भाजपा नेता अंशुमानसिंह भाटी, कोलायत प्रधान जयवीर सिंह भाटी के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रवजलित व महाविद्यालय का फीता काटकर शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर देवी सिंह भाटी के पौत्र व युवा भाजपा नेता अंशुमान सिंह भाटी ने कहा शिक्षा के क्षेत्र में भाटी साहब की दूरदर्शिता के परिणाम स्वरूप आज पूरे बीकानेर संभाग में कोलायत विधानसभा में सर्वाधिक 545 सरकारी विद्यालय है। मात्र एक माह के प्रयास से कोलायत के युवाओं के स्वर्णिम भविष्य के लिए सरकारी महाविद्यालय का आज से प्रारम्भ किया जा रहा है।

मंच पर भाजपा के पूर्व जिलाअध्यक्ष रामकिशन आचार्य, बीकानेर पंचायत समिति के प्रतिनिधि मनोहर सियाग, किसान नेता हुक्मराम बिश्नोई, पूर्व चेयरमैन राम प्रताप विश्नोई, राव रघुवीर सिंह भाटी, बज्जु मण्डी चेयरमेन खींवसिंह भाटी, युवा नेता भूपसिंह भाटी, प्रताप सिंह राठौड़, डूंगर कोलेज प्राचार्य, तहसीलदार हुक्मसिंह, एसएचओ जगदीश सिंह सहित क्षेत्र के प्रमुख नेता कार्यकर्ता व सम्बन्धित विभागीय अधिकारी सहित बड़ी तादाद में छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।

राहुल के ‘नवरत्नों’ में कल्ला-डूडी शामिल नहीं, समर्थकों में मची खलबली

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular