






बीकानेर Abhayindia.com पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी सामाजिक समरसता एवं सामाजिक सहयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श के लिए 25 मई 2025 (रविवार) को एक बैठक का आयोजन कर रहे हैं।
भाटी ने बताया कि यह बैठक प्रातः 10:30 बजे लक्ष्मीनाथ जी मंदिर, जस्सूसर गेट के बाहर, कोठारी हॉस्पिटल रोड, बीकानेर पर आयोजित की जाएगी। इस बैठक में समाज के सभी वर्गों के लोगों को आमंत्रित किया गया है, ताकि वे सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार, सुझाव एवं सहयोग प्रदान कर सकें।
उन्होंने बताया कि यह पहल बीकानेर में सामाजिक समरसता को सशक्त करने की दिशा में एक कदम है। भविष्य में इस प्रकार की बैठकों का आयोजन शहर के विभिन्न मंदिरों व सार्वजनिक स्थलों पर किया जाएगा, जिससे सामाजिक चेतना और सहभागिता को बढ़ावा मिल सके।



