








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में प्रचंड गर्मी के दौर के बीच रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे में गर्मी का असर और बढ़ने की आशंका है। विभाग ने श्रीगंगानगर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, झुंझुनूं में रेड अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार, बुधवार को 16 शहरों में दिन का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। वहीं, नौ शहरों में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। बीते चौबीस घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 47.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
विभाग के अनुसार, 23 मई तक बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45 से 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचे तथा हीटवेव व तीव्र हीटवेव व ऊष्णरात्रि दर्ज होने की प्रबल संभावना है।



