








बीकानेर Abhayindia.com प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुवार (22 मई) को बीकानेर में प्रस्तावित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को बीकानेर पहुंचे। सीएम शर्मा ने गुरुवार को सुबह पलाना में होने वाली सभा के स्थल का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
सीएम शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशभर के पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों एवं विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण राजस्थान के सीमावर्ती जिले बीकानेर के देशनोक की धरती से होना खुशी एवं सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमावर्ती जिलों सहित पूरे देश में उत्साह एवं उमंग है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार जनता की अपेक्षाओं को पूरा कर रही है। जनता को विश्वास है कि देश में हो रहा ऐतिहासिक परिवर्तन प्रधानमंत्री की दूरदृष्टि का ही परिणाम है।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थलों पर पहुंचकर तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने पलाना में जनसभा स्थल की तैयारियों का निरीक्षण करते हुए आमजन के सुगम आगमन और प्रस्थान मार्गों का अवलोकन किया तथा अधिकारियों की बैठक लेकर पेयजल, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए। इसी तरह शर्मा ने अमृत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन के उद्घाटन एवं ट्रेन फ्लैग ऑफ के लिए की गई तैयारियों का भी जायजा लिया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली एवं सुख-समृद्धि की प्रार्थना की तथा मंदिर परिसर में भी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री ने नोखा रोड़ पर सड़क किनारे रूककर स्थानीय विक्रेता की दुकान पर गन्ने का रस पिया। मुख्यमंत्री को आमजन के समान गन्ने का रस पीता देख लोग उनके सादगीपूर्ण व्यवहार से अभिभूत नजर आए। इस दौरान शर्मा ने दुकानदार माणक चंद जोशी को यूपीआई के माध्यम से पेमेंट किया। शर्मा ने देशनोक स्टेशन के नजदीक ही काम कर रही महिला स्वच्छताकर्मियों से आत्मीय मुलाकात की एवं उनके अनुरोध पर छायाचित्र खिंचवाया।
इस दौरान केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुनराम मेघवाल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी, सांसद मदन राठौड़, विधायक सिद्धि कुमारी, जेठानंद व्यास, ताराचंद, कुलदीप, मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।



