Thursday, April 24, 2025
Homeबीकानेरघरेलू गैस सिलेंडरों के दुरूपयोग पर 11 स्‍थानों पर कार्यवाही, 20 सिलेंडर...

घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरूपयोग पर 11 स्‍थानों पर कार्यवाही, 20 सिलेंडर किए जब्त

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरूपयोग करने के कारण आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के मद्देनजर रोकथाम हेतु जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार जिला रसद कार्यालय द्वारा जिले में नियमित रूप से ठोस एवं प्रभावी कार्रवाई के क्रम में जिला रसद अधिकारी वीरेन्द्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में प्रवर्तन निरीक्षकों जय सिंह और प्रखर भार्गव ने ग्यारह स्थानों पर कार्रवाई की।

श्रीगंगानगर रोड पर रोडवेज बस स्टैंड के सामने से लेकर खारा ग्राम तक कुल 11 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों – सियाग दूध भंडार, गणपति स्वीट्स काॅर्नर, करणी ढाबा एंड होटल, श्रीसती शुद्ध भोजनालय, पंडित जी ढाबा, अमृत होटल, गुरूकृपा ढाबा, ब्राहम्ण भोजनालय, श्रीविष्णु होटल, प्रेम फूड्स तथा श्याम नमकीन पर घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यावसायिक कार्य में दुरूपयोग करते पाए जाने पर कार्रवाई की गई और कुल 20 सिलेंडर जब्त किए गए।

घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक कार्यों में दुरूपयोग न केवल घरेलू गैस सिलेंडरों का दुरुपयोग एलपीजी (आपूर्ति एवं वितरण का विनियमन) अधिनियम, 2000 की धारा 3,4,5 एवं 7 का स्पष्ट उल्लंघन है बल्कि वास्तविक हकदारों के हक पर हमला है। इसलिए इन प्रकरणों में सक्षम न्यायालय में मुकद्दमा दर्ज करवाया जाकर विधिक कार्यवाही की जाएगी। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरूपयोग के विरूद्ध इस प्रकार की कार्यवाहियां भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular