Thursday, April 24, 2025
Hometrendingदेशनोक हादसे में मृतक परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए केंद्रीय मंत्री...

देशनोक हादसे में मृतक परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए केंद्रीय मंत्री मेघवाल से दिल्‍ली में मिले नेता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर देशनोक दुर्घटना में मृतक लोगों के परिवारजनों को उचित मुआवजा दिलाया जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला प्रवक्ता एडवोकेट अशोक प्रजापत के नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल ने केंद्रीय कानून न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के दिल्ली आवास पर मिलकर चर्चा की।

एडवोकेट अशोक प्रजापत ने बताया कि देशनोक पुलिया पर ट्रक के नीचे दब जाने से एक ही परिवार के 6 मुख्याओं की मौत हो गई थी जिससे पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा था। केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि मेरी संवेदनाएं पीडित परिवार के साथ हैंं। मैं स्वयं और केंद्र व राजस्थान की सरकार पीड़ित परिवार इस दुख के घड़ी में अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और हमेशा उनके साथ खड़े रहने का वादा करते हैं। परिवार को सम्मानजनक मुआवजा मिले इसके लिए कानून मंत्री ने राजस्थान के मुख्यमंत्री और बीकानेर जिला कलेक्टर से बात कर कल ही पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा अवार्ड जारी करने का प्रयास करें। शिष्ट मंडल में एडवोकेट अशोक प्रजापत, भवानी जोशी, मांगीलाल गोदारा, काननाथ सिद्ध, बीरबल कुमावत, श्याम सुंदर शर्मा सहित कई लोग शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular