








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में चल रहे लू के थपेड़ों से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित होने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे तक लू से राहत की उम्मीद नहीं है। इसके बाद 10 व 11 अप्रैल को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से लू से राहत मिलने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी भागों में मौसम का मिजाज बदल जाएगा। इस दौरान मेघगर्जन, धूलभरी आंधी और हल्की बारिश की संभावना है। इससे अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है।
विभाग के अनुसार, बीते चौबीस घंटे के दौरान जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, कोटा जिलों में अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री के बीच दर्ज हो रहा है। वहीं, प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस यानी सामान्य से ऊपर चल रहा है।





