Saturday, April 5, 2025
HometrendingRajasthan Weather : आज 3 संभागों में बारिश-तेज हवा चलने का अलर्ट,...

Rajasthan Weather : आज 3 संभागों में बारिश-तेज हवा चलने का अलर्ट, 5 से शुरू होगा हीटवेव का दौर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में आज से मौसम के मिजाज में बदलाव होने के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन, बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। वहीं, कुछ शहरों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवाएं चल सकती है।

विभाग के अनुसार, 5 व 6 अप्रेल से पश्चिमी राजस्थान में हीटवेव का दौर शुरू हो जाएगा। अरब सागर से आए वेदर सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश के मौसम में ये बदलाव होगा। इस सिस्टम के असर से मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान का दक्षिण-पूर्वी हिस्सा प्रभावित होगा। हालांकि, अप्रैल से सिस्टम का असर खत्म होगा और 5 अप्रैल से राजस्थान में फिर से गर्मी तेज होने लगेगी। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान का तापमान 42 से 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है

बहरहाल, बुधवार को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से झालावाड़ जिले में कुछ स्थानों पर बारिश हुई। बारिश की वजह से खेतों में कटी पड़ी फसलें प्रभावित हुई, मंडियों में रखा अनाज भीग गया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular