








बीकानेर Abhayindia.com हेल्थ केयर ऑन कॉल संस्था की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च 2025) को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
संस्था सचिव मोहित कुमार तंवर ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य को उन्नत बनाना है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह शिविर हेल्थ कॉर्नर B-71A, MDV रोड, चुंगी चौकी, करमीसर फांटा पर आयोजित किया जा रहा है। शिविर का समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक रहेगा।
शिविर में CBC, TSH (थाइराइड), ब्लड प्रेशर (B.P.), यूरिक एसिड, हीमोग्लोबिन, HBA1C (तीन महीने वाली शुगर) एवं विभिन्न प्रकार की जांचें निःशुल्क रखी गई है।





