








बीकानेर Abhayindia.com बिजली विभाग के अल्प वेतनभोगी कार्मिकों के मिड सेशन (शिक्षा-सत्र) में स्थानान्तरण अन्यत्र जगह करने का विरोध तेज हो गया है। बीकानेर शहर के सर्व समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा अपील की गई है कि उक्त आदेशों को निरस्त किया जाये। कर्मचारी मजदूर संघ ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि बीकानेर शहर के अल्पवेतन भोगी कर्मचारियों के स्थानान्तरण होगा तब तक लौकतांत्रिक तरीके से संगठन संघर्ष जारी रखेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार व विद्युत प्रशासन की स्वयं की होगी।
इधर, आज सुबह बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा विभाग जयपुर के आलोक को दूरभाष पर कडे शब्दों में कहा कि ये मेरे शहर के अल्प वेतनभोगी कर्मचारी के स्थानान्तरण तुरंत प्रभाव से निरस्त/केप्ट इन ऐबेन्स किये जाए।
कर्मचारी मजदूर संघ की बैठक में संगठन के प्रदेश संरक्षक रामकुमार एवं महासंघ एकीकृत के प्रदेश उपाध्यक्ष भंवर पुरोहित के नेतृत्व में, राजेश आचार्य, मनोज कुमार रंगा, अभिषेक पुरोहित, भानू प्रकाश पुरोहित, संजय देवडा, ओम ओड, अनिल व्यास, कुमार कार्तिक, गोवर्धन सिंह, जितेन्द्र राणा, संदीप श्रीमाली उपस्थित थे।
सर्व समाज के प्रतिनिधि देव किशन स्वामी राकांवत समाज, विप्र फाउंडेशन जेठाराम पुरोहित, धनसुख सारस्वत, पंकज पिपलवा, कैलाश सारस्वत, सौरभ शर्मा, रमेश उपाध्याय, सर्व कामगार सेवा संघ से राम स्वरूप हर्ष, लक्ष्मण कुमावत, जगदीश शर्मा, धन्नादास स्वामी, भगत सिंह, ओमप्रकाश सैन, राजेन्द्र कुमार सैन, वाल्मीकि समाज से जगदीश सोलंकी, अशोक चांवरिया, मेघवाल परिषद से नारायण राम चौहान, भंवरलाल तंवर, बद्री प्रसाद कडे़ला तथा माली समाज से दिनेश सांखला, दिनेश चौहान, कमल माली एवं अनेक संगठनों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।





