Thursday, February 27, 2025
Hometrendingफायरिंग की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी अरेस्‍ट, बंदूक भी...

फायरिंग की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी अरेस्‍ट, बंदूक भी बरामद

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com नयाशहर थाना पुलिस ने फायरिंग की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को अरेस्‍ट कर लिया है। आरोपियों की ओर से घटना में काम ली गई एक अवैध 12 बोर बंदूक भी बरामद की गई है।

घटनाक्रम के अनुसार, परिवादी शाहरुख खान पुत्र मो. रफीक उम्र 26 साल निवासी सियारामजी गुफा प्रताप बस्ती ने रिपोर्ट दी कि 09.01.2025 को रात्रि 01.18 बजे आफरीदी व हैदर लौहार का फोन आया ओर मुझे गाली-गलोच किया ओर धमकी दी कि हम तुम्हे जान से मार देंगे। हम लोग घर पर मर्ग होने के कारण खाना खा कर सो रहे थे तभी एक बोलेरो गाडी नम्बर RJ07UB0920 जिसके पीछे शीशे पर लौहार लिखा हुआ आई जिसमें हैदर लौहार, आफरीदी, इमरान एवं वसीम उर्फ डेनी सवार होकर आये। आफरीदी के पास छोटी बन्दूक थी व हैदर के पास बडी लम्बी वाली बन्दूक थी व हमारे घर के दरवाजो पर लोहे के पाईपों से वार किये। घर के बाहर खडे वाहनों पर भी हमला किया। आवाज सुनकर में व मेरा बडा भाई सैफ, सलमान खान, नासिर बाहर आए तो हैदर लौहार वगैरा ने पहले दो फायर हवा में किये फिर दो फायर और किये। एक फायर मेरे साले सलमान के सर मे लगा व दूसरा फायर भाई के सीधे हाथ पर लगा। सलमान के सिर में खून आने के कारण हॉस्पीटल भेज दिया। फायरिंग करने के बाद हैदर वगैरा चारों व्यक्ति बोलेरो गाडी मे सवार होकर पंडित धर्म कांटा की तरफ भाग गये। मामले की जांच उपनिरीक्षक राकेश गोदारा को सौंपी गई।

टीम व कार्यवाही...

जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर, अति. पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाडी व वृताधिकारी वृत नगर श्रवणदास संत द्वारा प्रकरण में संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल प्रकरण मे गिरफतारी के लिए निर्देशित किया गया जिस पर घटना की गंभीरता को देखते हुए मन थानाधिकारी विक्रम तिवाडी उनि द्वारा राकेश कुमार उनि के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने परिवादी को जान से मारने की नियत से फायरिंग करने वाले तीन आरोपियों को अरेस्‍ट कर लिया।

अरेस्‍ट किए गए आरोपी...
  1. हैदर अली पुत्र मोहम्मद शरीफ जाति मुलसमान (लौहार ) उम्र 31 साल निवासी सियाराम जी की गुफा प्रताप बस्ती पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर
  2. आफरीदी पुत्र श्री जाकिर हुसैन उर्फ मोहम्मद शरीफ जाति मुसलमान (लौहार ) उम्र 26 साल निवासी मदीना मस्जिद सिटी कोतवाली, ऑनेस्टी टेलर के पास पुलिस थाना सिटी कोतवाली जिला बीकानेर
  3. वसीम उर्फ डेनी पुत्र श्री चांद मोहम्मद जाति मुसलमान (लौहार) उम्र 26 साल निवासी सिटी कोतवाली के पीछे, तेली लोहारों का मोहल्ला पुलिस थाना सिटी कोतवाली जिला बीकानेर
कार्यवाही करने वाली टीम...
  1. विक्रम तिवाड़ी उनि थानाधिकारी पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर

2- राकेश कुमार उनि पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर

3- अब्दुल सत्तार सउनि डीएसटी बीकानेर

  1. केशराराम कानि 980 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर
  2. प्रहलाद कानि 1621 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर
  3. कृष्ण कानि 360 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर
Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular