Wednesday, February 26, 2025
Hometrendingनिशुल्‍क नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर में दो सौ रोगी हुए लाभ‍ान्वित

निशुल्‍क नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर में दो सौ रोगी हुए लाभ‍ान्वित

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com रोटरी क्लब बीकानेर सिटी और आचार्य नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में आज सूूरदासानी बगेच्ची में आज विशाल निशुल्‍क नेत्र जाँच एवं चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन हुआ। क्लब के प्रेसिडेंट अजय पुरोहित ने बताया कि शिविर मे लगभग 200 से ज्‍यादा रोगियों ने लाभ उठाया। साथ ही 10 रोगियों का चयन ऑपरेशन के लिए हुआ है।

इसी क्रम मे क्लब के सचिव सरजू नारायण पुरोहित ने बताया कि चयनित हुए रोगियों का 12/01/25 को ऑपरेशन निशुल्‍क करवाया जायेगा और उनको चश्‍मे भी दिये जायेंगे। शिविर का विधिवत् सुभारंभ पूर्व प्रांतपाल राजेश चूरा और सुरदासानी बगेची के शंकर पुरोहित ने किया। क्लब के कैलाश राठी ने बताया कि आये हुए सभी रोगियों का रजिस्ट्रेश करने के बाद सभी के लिए चाय काफी और अल्पहार की पूर्ण व्यवस्था की गई थी। इस कार्य मे रोटरी के सदस्य डॉ रितेश व्यास, एडवोकेट नितिन चूरा, राम दत्त पुरोहित, अभिषेक चूरा, लक्ष्मी नारायण चूरा, पूनम जोशी का सहयोग रहा। शिविर के अंत मे क्लब के पूर्व प्रेसीडेंट सुरेंद्र चूरा ने डॉ आशीष जोशी और उनकी टीम का मोमेंटो देकर धन्यवाद ज्ञापित किया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular