जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश का दौर चल रहा है। खासतौर से बीकानेर संभाग में कल रात से आज सुबह तक रूक-रूक बारिश हो रही है। इस बीच, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में झुंझुनूं, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर जिले में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, प्रदेश में मावठ के बाद एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके प्रभाव से 26 व 27 दिसम्बर को कुछ भागों में सक्रिय होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान राज्य के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग ने कोटा व भरतपुर संभाग में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।