बीकानेर Abhayindia.com जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय द्वारा 24 दिसंबर को राजकीय आईटीआई (पुरुष) में होने वाले रोजगार सहायता शिविर के क्यूआर कोड का विमोचन किया।
उन्होंने बताया कि बेरोजगार आशार्थी इस कोड के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। शिविर प्रातः 9:30 बजे शुरू होगा। इसमें जिले के बेरोजगार आशार्थियों को रोजगार सहायता, स्वरोजगार और रोजगार के लिए मार्गदर्शन, सरकारी योजना और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी। रोजगार कार्यालय द्वारा लगभग 12 हजार का आशार्थियों को एसएमएस के माध्यम से सूचित किया गया है।
उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के उपनिदेशक हरगोविंद मित्तल ने बताया कि शिविर के लिए निजी क्षेत्र के 17 प्रतिष्ठित संस्थानों ने अपना पंजीकरण करवाया है। इनमें एलएंडटी कंस्ट्रक्शन, स्किल डेस्क प्राइवेट लिमिटेड, सुरेंद्र माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड, बीकानेर मोटर्स, बालाजी डिजिटल सर्विसेज और बीकानेर मोटर, बीका लाल फूड्स, बुल पावर एनर्जी, जनरल एनर्जी मैनेजमेंट सिस्टम एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस आदि प्रमुख हैं। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान लगभग तेरह सौ पदों के लिए भर्ती के लिए चयन किया जाएगा।