जयपुर Abhayindia.com राजस्थान उपचुनाव के अंतर्गत देवली उनियारा सीट पर हुए मतदान के दौरान हुए थप्पड़कांड के बाद राहतभरी खबर आई है। आरएएस एसोसिएशन ने हड़ताल की चेतावनी वापस ले ली है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज सुबह राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की और अपनी मांगे उनके सामने रखी।
बताया जा रहा है कि सीएम ने उनकी मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया गया है। RAS एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक में ये भई फैसला हुआ है कि 30 दिन में हमारी बात नहीं मानी गई तो हम 30 दिन बाद वापस से हड़ताल करेंगे। एसोसिएशन ने कहा कि हम अपने कार्य बहिष्कार को वापस लेते हैं।
आपको बता दें कि मतदान के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारने की घटना के बाद प्रदेश के लगभग 927 आरएएस अधिकारी, 10 हजार पटवारी, 13 हजार राजस्व कर्मचारी, 600 तहसीलदार और 15,000 ग्राम सेवकों समेत कई अन्य कर्मचारी पेन डाउन हड़ताल पर चले गए थे। जब नरेश मीणा की गिरफ्तारी हुई तो उन्होंने अपनी हड़ताल स्थगित कर दी थी।
बुधवार को राजस्थान की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया था। इस थप्पड़ कांड के बाद नरेश मीणा फरार हो गया था। इसके बाद गुरूवार को पुलिस ने नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद गुरूवार को भी उसके समर्थक उग्र हो गए और पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ की। इस दौरान कई पत्रकारों के साथ भी मारपीट की गई थी।