Sunday, November 24, 2024
Hometrendingनकबजनी के तीन आरोपी अरेस्‍ट, जेवरात बरामद, खुल सकती है और भी...

नकबजनी के तीन आरोपी अरेस्‍ट, जेवरात बरामद, खुल सकती है और भी वारदातें…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com नयाशहर थाना पुलिस ने नकबजनी की वारदात करने वाले तीन आरोपियों को अरेस्‍ट करने में सफलता हासिल कर ली है। आरोपियों से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद कर लिए गए है।

घटनाक्रम के अनुसार, तरुण हर्ष पुत्र शिवशंकर हर्ष निवासी नयाशहर थाने के पीछे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरे मकान के पास में ही मेरे ताऊजी हरिप्रकाश हर्ष का मकान है। मेरे ताऊ 20.09.2024 को परिवार सहित बेंगलौर गये थे तथा मकान की देख रेख की जिम्मेदारी प्रार्थी को देकर गये थे प्रार्थी द्वारा समय-समय पर प्रार्थी ताऊजी के मकान की देखभाल करता रहा। इस दरम्‍यान 23 व 24 अक्‍टूबर की रात्रि के समय लगभग 12.30 बजे मेरे ताऊजी के मकान मे कोई अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड कर सोने चांदी के आभूषण व नकदी राशि चोर कर ले गये व मकान के अन्दर लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड दिये।

इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक कर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से नकबजनी की वारदात को ट्रेस कर आरोपी धनराज पुत्र ओमप्रकाश भाट उम्र 24 साल निवासी भाटों का बास, महावीर उर्फ मेघराज पुत्र धर्माराम भाट उम्र 19 साल निवासी भाटों का बास व अरूण पुत्र शंकरलाल भाट उम्र 18 साल निवासी विवेक बाल निकेतन स्कूल के पास भाटों का बास पुलिस थाना नयाशहर को अरेस्‍ट कर लिया। तीनों वारदात करना स्‍वीकार कर लिया। आरोपियों से अन्‍य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। आपको बता दें कि नयाशहर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों छीना झपटी की वारदातें भी हुई थी।

थानाप्रभारी विक्रम तिवाडी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ कर अन्‍य वारदातों के बारे में भी जानकारी जुटाकर उनका खुलासा किया जाएगा।

कार्यवाही करने वाली टीम
  1. विक्रम तिवाड़ी उनि पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर
  2. रामफल सिंह हैड कानि 176 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर
  3. केशराराम कानि 980 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर
  4. नरेश कुमार कानि 1023 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर
  5. प्रहलाद कानि 1621 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर
  6. कृष्ण कानि 360 पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular