बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के सदर थाना क्षेत्र के म्युजियम सर्किल पर एक बुजुर्ग के साथ ऑटो चालक ने वारदात कर डाली। बुजुर्ग व्यक्ति 70 वर्षीय पांचू के शोभाना गांव निवासी नारायण सिंह राजपूत की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, परिवादी नारायण सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आठ अक्टूबर को दोपहर करीब सवा एक बजे दुर्गादास सर्किल से ऑटो पर सवार होकर म्युजियम सर्किल पहुंचा। जहां ऑटो चालक अनिल नायक व राजू नायक मेरे हाथ से सामान से भरा बैग और मेरी जेब से रुपए छीन कर भाग गए। मामले की जांच हैडकांस्टेबल कन्हैयालाल को सौंपी गई है।