बीकानेर Abhayindia.com आचार्य प्रवर रामलालजी म.सा. एवं उपाध्याय प्रवर राजेश मुनिजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती शासनदीपक गौतममुनि जी म.सा., प्रशममुनि जी म.सा. के पावन सानिध्य में विनयमुनि जी म.सा. की विशेष प्रेरणा से दो दिन का धार्मिक शिविर लगाया गया। शिविर में करीब 450 भाई-बहनों की उपस्थिति रही।
विनयमुनि जी म.सा. ने बताया कि वर्तमान युग में प्रत्येक मानव तनाव में अपना जीवन व्यतीत कर रहा है। उसके सुख, शांति और समृद्धि के लिये सुरक्षा कवच और नवपद की आराधना पर विशेष उदबोधन देकर सभी भाई-बहनों को भाव विभोर कर दिया। जीवन को सुरक्षा कवच के साथ जीना चाहिए। इस अवसर पर जतन देवी पटवा के 30 उपवास तप और विजय कुमारी सांड के 7 तप की अनुमोदना की गई।