बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में हथियारों से लैस बदमाशों ने एक युवक पर हमला बोल दिया। युवक के पीछे गाड़ियां दौड़ाई गई। उसने जैसे-तैसे एक घर में घुसकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर सात नामजद जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, परिवादी जंभेश्वर नगर निवासी 28 वर्षीय रामदयाल बिश्नोई पुत्र हरिराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 29 सितम्बर को रात करीब सवा नौ बजे मैं अपने ताऊ के घर से वापस आ रहा था। रास्ते में विजयपाल उर्फ बिल्लू, सुभाष खीचड पुत्र गोपाल, संतोष धारणियां पुत्र रामस्वरूप, सुभाष पुत्र रामस्वरूप धारणिया, हनुमान धारणिया पुत्र रामजस, घोलू हरियाणा, सुनील सारस्वत व अन्य जनों ने जान से मारने की नियत से हथियारों से हमला बोल दिया। मैंने अपने ताऊ के घर में घुसकर अपनी जान बचाई। मामले की जांच हैडकांस्टेबल हंसराज को सौंपी गई है।