








बीकानेर Abhayindia.com राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दियातरा के दो एनसीसी कैडेट्स का चयन राष्ट्रीय स्तर के ट्रैकिंग कैम्प के लिए हुआ है।
शाला प्रधान भँवर लाल कडेला ने बताया कि दोनो कैडेट्स अलवर में आयोजित होने वाले इस शिविर में भाग लेने के लिए सोमवार सुबह रवाना होंगे। एनसीसी प्रभारी राजकुमार लोहार ने बताया कि कैडेट कुलदीप बिश्नोई व किशन सिंह Bhati का चयन साक्षात्कार व शारीरिक दक्षता परीक्षण के आधार पर किया गया है।
दोनों कैडेट्स एएनओ कीर्ति बंसल व पीआई स्टाफ सूबेदार योगेश पाल के नेतृत्व में इस शिविर में भाग लेंगे। कैडेट्स के चयन पर वीरेंद्र मेघवाल, विनय कुमार, करनी दान, गोपाल मेघवाल बुद्धाराम बिश्नोई ममता उभा जोशी सहित समस्त स्टाफ व ग्रामीण जनों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।





