Thursday, January 16, 2025
Hometrendingब्‍लैकमेल से परेशान युवक ने दी जान, युवती के खिलाफ मामला दर्ज

ब्‍लैकमेल से परेशान युवक ने दी जान, युवती के खिलाफ मामला दर्ज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com ब्‍लैकमेल से परेशान 22 वर्षीय एक युवक ने आत्‍महत्‍या कर ली। मृतक युवक के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने एक युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, विश्‍वकर्मा गेट के अंदर रहने वाले 47 वर्षीय किशनलाल उपाध्‍याय पुत्र रामचंद्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक युवती चेष्‍ठा सुथार मेरे बेटे को टॉर्चर व ब्‍लैक मेल कर रही थी। इससे वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा और आत्‍महत्‍या कर ली। मामले की जांच नयाशहर थानाप्रभारी विक्रम तिवाड़ी को सौंपी गई है।

बीकानेर में युवक के मर्डर के मामले में फरार हिस्‍ट्रीशीटर अरेस्‍ट
बीकानेर। बीकानेर में एक सप्‍ताह पहले शोभासर में हुए शाहरुख खान भुट्टा के मर्डर के मामले में फरार चल रहे आरोपी हिस्‍ट्रीशीटर को पुलिस ने अरेस्‍ट कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी साजिद अली उर्फ साजिद भुट्टा पुलिस थाना सदर बीकानेर का हिस्‍ट्रीशीटर (एचएस) हैं, जो काफी शातिर एवं बदमाश प्रवृत्ति का हैं। आरोपी पर हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के काफी प्रकरण दर्ज हैं। उससे अन्‍य आरोपियों के ठिकानो के संबंध में अनुसंधान जारी है। आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।

कार्यवाही करने वाली टीम

विशेष भूमिका (01) जिलेसिंह सउनि पुलिस थाना कोटगेट जिला बीकानेर
(02) राजेन्द्र हैडकानि 224 पुलिस थाना बीछवाल जिला बीकानेर
(03) बलवीर सिंह कानि 787 पुलिस थाना बीछवाल जिला बीकानेर
(04 हरीश कुमार कानि 915 पुलिस थाना बीछवाल जिला बीकानेर
(05) रामनिवास कानि 1922 पुलिस थाना बीछवाल जिला बीकानेर
(06) भगवानाराम कानि 1263 पुलिस थाना बीछवाल जिला बीकानेर
(07) पुरूषोत्तम कानि 2063 पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular