Saturday, January 11, 2025
Hometrendingआरबीएसई बोर्ड 10वीं में सिंथेसिस के होनहारों का शानदार प्रदर्शन

आरबीएसई बोर्ड 10वीं में सिंथेसिस के होनहारों का शानदार प्रदर्शन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस संस्थान के प्री-फाउण्डेशन के इंचार्ज इंजीनियर चिरायु सारवाल ने बताया कि इंस्टीट्यूट के कक्षा 10 के विद्यार्थियों ने कल घोषित राजस्थान बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। संस्थान के योगेश गुर्जर ने 97.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इनके पिता हरबीर सिंह सरकारी अध्यापक व माता कमलेश गृहणी है। योगेश ने गणित विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। इन्होंने इंटरनेशनल मैथ्स ओलम्पियाड में शत प्रतिशत अंक के साथ पूरे भारत में नंबर एक रैंक और इंटरनेशनल रैंक भी नंबर एक हासिल की है।

इसी प्रकार सुजल ने 95.33 प्रतिशत हासिल किये हैं। इन्होंने अंग्रेजी, विज्ञान और गणित में शत प्रतिशत अंक भी प्राप्त किये है। इसी प्रकार लक्षिता स्वामी ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। संस्थान से अन्य उच्च प्रतिशत अंक प्राप्त करने वालों में नैन्सी गौड़, वासुदेव रतनु, सिद्धार्थ प्रजापत, मोहित बेनिवाल, कैलाश, जया भाटी, अवनी गुप्ता, महक मोदी, युवराज चौधरी, विजेन्द्र व रामधन गोदारा हैं।

सभी बच्चों के घर और सिंथेसिस में खुशी का माहौल है। बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय गुरूजनों, कठिन परिश्रम व अभिभावक का सही मार्गदर्शन को दिया। इंस्टीट्यूट में सभी विषयों की क्लाश लगती हैं और बोर्ड पैटर्न की विशेष टैस्ट सीरीज के कारण ये रिजल्ट संभव हुआ है। संस्थान में कक्षा 11वीं हिन्दी माध्यम के नीट व जेईई के साथ 12 वीं बोर्ड की तैयारी के लिए नए बैच 10 जून से प्रारंभ होने जा रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए संस्थान के मोबाईल नंबर 8003094891/92/93 व संस्थान के ऑफिस में आकर सम्पर्क कर सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular