Sunday, March 16, 2025
Hometrendingएवरेस्ट आधार शिविर के साहसी पहुंचे जुम्बेशी, दल में बीकानेर की डेढ़...

एवरेस्ट आधार शिविर के साहसी पहुंचे जुम्बेशी, दल में बीकानेर की डेढ़ वर्षीय आरू भी शामिल

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com भारतीय पर्वतारोहण संस्थान, नई दिल्ली द्वारा आयोजित एवरेस्ट अभियान 1984 के चालीसवीं वर्ष गांठ पर आयोजित एवरेस्ट आधार शिविर अभियान दल के सदस्य काठमांडू से जिरी तक सड़क मार्ग से पहुंच कर शिवालय से पदयात्रा प्रारंभ कर चौथे दिन जुम्बेशी पहुंच गए हैं।

एडवेंचर फाउन्डेशन के आरके शर्मा ने बताया कि देश की प्रथम एवरेस्ट विजयिनी सुश्री बछेंद्री पाल के नेतृत्व में रवाना हुए दल में मेजर कृष्णा, विमला नेगी देओस्कर, अस्मिता सहित बीकानेर की डा. सुषमा बिस्सा, रोहिताश्व बिस्सा, ओजस्वी बिस्सा व अनामिका व्यास, डेढ़ वर्षीय आरू भी शामिल हैं।

दल के सदस्‍य देवराली व 12000 फीट ऊंचे लामजूरू पास पार करके जुम्बेशी पहुंचे हैं। दल के सदस्य मा. आबू के अरूण खराब स्वास्थ्य के कारण वापस लौट आए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular