







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम करवट बदल रहा है। मौसम विभगा के अनुसार, 12 और 13 अप्रेल से एक नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश के कई इलाकों में आंधी और बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, इसी तरह 13 और 14 अप्रेल को विक्षोभ का सर्वाधिक असर रहने से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग में तेज आंधी (गति 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा) दर्ज की जा सकती है।
बहरहाल, मौसम में आ रहे बदलाव के बीच प्रदेश के 8 स्थानों पर पारा 40 डिग्री से ऊपर और 8 स्थानों पर 39 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड किया गया। सबसे अधिक तापमान फलोदी में 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। विभाग के अनुसार, अधिकांश स्थानों पर दिन का तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री अधिक है।
प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान
फलोदी : 41.4
बाड़मेर : 40.7
जालोर : 40.7
जैसलमेर : 40.6
डूंगरपुर : 40.4
बीकानेर : 40.3
जोधपुर : 40.2
फतेहपुर : 40.0



