Friday, April 25, 2025
Hometrendingडॉ. करणी सिंह स्‍टेडियम में शराबखोरी, मना करने पर युवक पर रॉड...

डॉ. करणी सिंह स्‍टेडियम में शराबखोरी, मना करने पर युवक पर रॉड से हमला

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के डॉ. करणी सिंह स्‍टेडियम में शराबखोरी का मामला सामने आया है। यहां आए दिन असामजिक तत्‍व शराब पीकर बोलतें फोड़ देते हैं। ऐसे तत्‍वों को मना करने पर वे झगड़ा करने को उतारू हो जाते हैं। ऐसी ही एक घटना सामने आई है। एक युवक ने जब असामाजिक तत्‍वों को टोका तो उस पर रॉड से हमला कर दिया गया। परिवादी युवक की रिपोर्ट पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, 23 वर्षीय शीशपाल जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह करणी सिंह स्‍टेडियम में बच्‍चों को कबड्डी की तैयारी करवाता है। सात अप्रैल को स्‍टेडियम में कुछ लोग शराब पी रहे थे, उन्‍हें मैंने उलाहना दिया कि यहां शराब का सेवन मत करो और कांच की बोतलें मत फोड़ो। इस पर 20-25 जने एकराय होकर आए और मुझ पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। पुलिस ने दो दर्जन जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच उपनिरीक्षक मोनिका को सौंपी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular