Thursday, January 16, 2025
Hometrendingनिजी विद्यालयों पर पाठ्य पुस्तक और यूनिफार्म खरीद के लिए दबाव बनाने...

निजी विद्यालयों पर पाठ्य पुस्तक और यूनिफार्म खरीद के लिए दबाव बनाने का आरोप, कलक्‍टर से मिले अभिभावक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com छात्र अभिभावक संघर्ष समिति ने निजी शिक्षण संस्थाओं की ओर से पाठ्य पुस्तकों और विद्यालय यूनिफार्म के लिए विद्यार्थियों पर क्रय करने के लिए दबाव बनाए जाने के खिलाफ मुख्यमंत्री और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर विरोध प्रकट किया है।

ज्ञापन में बताया गया है कि निजी शिक्षण संस्थाओं द्वारा पाठ्य पुस्तकें और कॉपियों की खरीद के लिए अपने पुस्तक विक्रेताओं से खरीद के लिए दबाव बनाया जा रहा है। प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों से इसके लिए 4 हजार से 8 हजार रुपये राशि तक वसूल की जा रही है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशों की अवहेलना की जा रही है। इससे कमजोर आय वर्ग के विद्यार्थियों और अभिभावकों का शोषण किया जा रहा है। ज्ञापन में विद्यालयों के सहयोग से पुस्तक विक्रेताओं की मनमानी को रोकने की मांग की गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular