









जयपुर Abhayindia.com आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर कांग्रेस ने आज अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 43 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। राजस्थान में कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 10 सीटों के नामों का ऐलान किया है।
10 सीटों पर ये हैं प्रत्याशी...
1. बीकानेर : गोविंदराम मेघवाल
2. चूरू : राहुल कस्वां
3. झूंझूनू : बृजेंद्र ओला
4. अलवर : ललित यादव
5. भरतपुर : संजना यादव
6. टोंक : हरीश मीणा
7. जोधपुर : करन सिंह उचियारडा
8. जालोर : वैभव गहलोत
9. उदयपुर : तारा चंद मीणा
10. चित्तौड़गढ़ : लाल चंद मीणा





