Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरजस्सूसर गेट के अंदर जुएबाजी का बड़ा ठिकाना, 12 जुआरी दबोचे

जस्सूसर गेट के अंदर जुएबाजी का बड़ा ठिकाना, 12 जुआरी दबोचे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जस्सूसर गेट के अंदर मंगल भवन के पास एक मकान में पिछले लंबे समय से संचालित जुए के अड्डे पर पुलिस ने धावा बोल कर 12 जुआरियों को दबोच लिया। उनके पास से 41 हजार रुपए बरामद किए गए। कार्रवाई के दौरान कुछ जुआरी भाग निकलने में भी कामयाब रहे।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गये जुआरियों में अशोक पुरोहित, नारायण जोशी, सुमित आहुजा, शंकर बिहाणी, सहीराम जाट, भरत कुमार, बंजरग लाल, गुलशन कुमार गजेन्द्र, भवानी शंकर पुरोहित, मोहनलाल जाट, लक्ष्मण राम शामिल हैं। नया शहर थाना प्रभारी बहादुर सिंह के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई से शहर में जुएबाजी के अन्य ठिकानों में हड़कंप सा मच गया।

बताया जाता है कि जुएबाजी का यह ठिकाने पिछले लंबे समय से चल रहा था और यहां बीकानेर ही नहीं बाहर के जुआरी भी दांव लगाने के लिये आते थे। इस सूचना के आधार पर पुलिस यहां लगातार निगरानी रखे हुए थी। थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली कि मंगल भवन के पास जुएबाजी के इस ठिकाने पर जुआरियों का जमघट लगा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई कर १२ जुआरियों को धर दबोचा।

दिनदहाड़े हुई चैन स्नैचिंग

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। पीबीएम अस्पताल के सामने दिनदहाड़े हुई चैन स्नैचिंग की वारदात के आरोपी अभी पकड़ में नहीं आए हैं। घटना के अनुसार राणीसर बास में रहने वाले गौरव सिंह की पुत्री राधिका सिंह अपनी एक सहेली के साथ स्कूटी पर सवार होकर पंचशति सर्किल से पीबीएम अस्पताल की तरफ आ रही थी। तभी पीछा करता हुए पहुंचे बाइक सवार युवक ने चलती बाइक से राधिका के गले पर झपट्टा मारा और उसके गले मे पहनी सोने की चैन तोड़ ले गया।

सदर पुलिस ने राधिका सिंह की रिपोर्ट पर अज्ञात चैन स्नैचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि सदर इलाके में पिछले सप्ताह भी ढोलामारू होटल वाली गली में एक महिला के साथ दिनदहाड़े चैन स्नैचिंग की वारदात हो चुकी है और पुलिस अभी तक चैन स्ननैचर को पकड़ नहीं पाई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular