Sunday, December 22, 2024
Hometrendingपुष्‍करणा सावा-2024 : बैंक ने दो दिन में 1.05 करोड़ रुपए के...

पुष्‍करणा सावा-2024 : बैंक ने दो दिन में 1.05 करोड़ रुपए के नोटों की नई गड्डियां कराई उपलब्‍ध

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में पुष्‍करणा समाज का सामूहिक विवाह समारोह पुष्करणा सावा-2024 में शादी करने वाले परिवारों को एसबीआई बैंक द्वारा स्थापित नकदी विनिमय काउंटर पर बीते दो दिन में करीब 1.05 करोड़ रुपए के नोटों की नई गड्डियां कराई उपलब्‍ध कराई गई है।

रमक झमक संस्‍था के मंच पर लगाए गए बैंक के नकदी विनिमय काउंटर पर शुक्रवार को 500 की 40, 200 की 30, 100 की 92, 50 की 201 व 20 की 250 गड्डियां बांटी गई। गुरुवार व शुक्रवार दो दिनों में करीब 1 करोड़ 5 लाख की नई गड्डियां उपलब्‍ध करवाई गई है।

रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा भैरूं ने बताया कि शहर परकोटे में 18 फरवरी को पुष्करणा सावा में होने वाले शादी वाले परिवारों के अलावा मायरा, मिलनी, तांबड़ा बनावा रस्म अदायगी वाले परिवारों को ये सुविधा उपलब्‍ध करवाई गई। रमक झमक की ओर से एसबीआई बीकानेर के एजीएम व पीपी ब्रांच,जस्सूसर ब्रांच व डील बैंक अधिकारियों का आभार स्वरूप प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular