Thursday, January 16, 2025
Hometrendingइन्टरनेशनल इंग्लिश ओलम्पियाड में सिंथेसियन्स का सुयश

इन्टरनेशनल इंग्लिश ओलम्पियाड में सिंथेसियन्स का सुयश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सिंथेसिस के प्रीफाउण्डेशन के इंचार्ज चिरायु सारवाल के अनुसार अगस्त्य शर्मा, महिपाल जाखड़, भौमिक शर्मा इन्टरनेशनल इंग्लिश ओलम्पियाड के द्वितीय लेवल के लिए चयनित हुए हैं।

BHOWMIK SHARMA
BHOWMIK SHARMA

सारवाल के अनुसार संस्थान के 9 विधार्थियों ने आइओई में पदक हासिल किया है। जिसमें कक्षा 9 के छात्र अगस्त्य शर्मा ने गोल्ड मैडल के साथ अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर 215 रैंक और जोनल लेवल पर 95 रैंक प्राप्त कि है। कक्षा 10 के छात्र महिपाल जाखड़ ने गोल्ड मैडल के साथ अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर 460 रैंक और जोनल लेवल पर 265 रैंक प्राप्त कि है।कक्षा 10 वीं के छात्र भौमिक शर्मा ने जोनल लेवल पर 428 रैंक प्राप्त की है।

MAHIPAL
MAHIPAL

इनके अलावा अन्य गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मैडल लाने वाले विद्यार्थियों में अनिषा दूपगा, ध्रुव शर्मा, विरेन पूनिया, रूपेश राइका, रजत चौधरी, आर्यन गर्ग है। सभी विधार्थियों ने इस सफलता का श्रेय सिंथेसिस के मेंटर्स, इस परीक्षा के लिए विशिष्ट टैस्ट सीरीज, अपने कठोर परिश्रम और पेरेंट्स के मोटीवेशन को दिया। गुरुजनों ने बच्चों को विशिष्ट उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। गुरूजनों द्वारा बच्चों को मोटीवेट किया गया कि ये सफलता की पहली सीढी है और अब लगातार इसी प्रकार से कठोर परिश्रम करना है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular