Friday, November 1, 2024
Hometrendingअपनाघर आश्रम में भागवत कथा शुरू, विधायक व्‍यास ने कहा- एम्‍बुलेंस की...

अपनाघर आश्रम में भागवत कथा शुरू, विधायक व्‍यास ने कहा- एम्‍बुलेंस की करेंगे व्‍यवस्‍था

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com दीन-हीन असहाय व्यक्तियों का आसरा अपनाघर आश्रम बीकानेर में शुक्रवार को भागवत कथा का आयोजन आरम्भ हुआ। आश्रम के संस्थापक जुगल राठी ने बताया की भागवत कथा का वाचन पंडित पुरुषोतम व्यास द्वारा व भागवत कथा का आयोजन रोटरी क्लब आद्या द्वारा अपना घर आश्रम में रखा गया है भागवत कथा का आज पहला दिन था जिसमें आश्रम में आवासित सभी प्रभु आवासियों ने भक्ति में लीन होते हुवे भगवान श्री कृष्ण का नाम लिया। साथ ही बीकानेर पश्चिम विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक जेठानंद व्यास ने आश्रम में आकर भागवत कथा में भाग लिया और आश्रम में आवासित प्रभु आवासियों के लिए विधायक कोटे से एम्बुलेंस गाडी भेंट करने की घोषणा की।

विधायक व्यास ने कहा कि मैं पहली बार अपना घर आश्रम में आया हूँ। बीकानेर में होते हुए भी में कभी आश्रम नहीं आ पाया शायद भगवान की यही इच्छा रही होगी की जब में विधायक बना हूँ तब ही अपना घर आश्रम में आने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्‍होंने कहा कि विधायक कोटे से मैंने एम्बुलेंस देने की घोषणा की है वो भी बहुत जल्द पूरी होगी और प्रभु आवासियों की सेवा में और अधिक उपयोगी साबित होगी। आश्रम के संस्थापक जुगल राठी ने विधायक जेठानंद व्यास को पुष्प गूच भेंट कर स्वागत अभिनन्द किया।

इस अवसर पर किशोर आचार्य, सुखदेव चायल,भतमाल पेडिवाल, किशन लोहिया, राधेश्याम राठी, सोहन सिंह,घनश्याम रामावत,डॉ कपिल रामरतन धारणीया, प्रदीप उपाध्याय,माया चांडक,ममता राठी व आश्रम सेवासाथी उपस्थित रहें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular