








बीकानेर Abhayindia.com आईकॉनिक एजुकेशन की ओर से प्रत्येक विगत वर्ष की तरह इस बार भी स्प्री-सत्र तृतीय-2023 का आयोजन 5, 6 तथा 7 जनवरी को किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को मानसिक और शारीरिक दुरुस्त करना है। जिन प्रतिभाशाली बच्चों को उपयुक्त मंच नहीं मिल पा रहा है उनको यह मंच अपनी प्रतिभा प्रदर्शनी का स्वर्णिम अवसर प्रदान कर रहा है।
21 से कम आयु वर्ग के बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता क्रिकेट तथा बैडमिंटन के क्षेत्र में प्रदर्शन का सुअवसर दे रही है। इस प्रतियोगिता में विजेता को 11 हज़ार रूपये नक़द पुरस्कार के साथ अन्य कई पुरस्कार सांसद द्वारा दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण योगदान भीखाराम चांदमल ग्रुप का रहेगा। इसके प्रायोजक रोमिन्हस पिज़्ज़ा, श्री गोविंदम मिल्स, लोटस, बीकानेर फ़्रूट कंपनी, बाबू रोज़गार सेंटर हैं। वहीं, सह प्रायोजक द पिज़्ज़ा क्लब, ड्रीमलैंड, खेल सेल एंड्युरेंस, बेस्ट कलेक्शन, सोनी टाइम्स हैं।





